#Fatehabad #MountaineerManishaPayal #BanawaliVillagersProtest<br />फतेहाबाद जिले की एकमात्र महिला एवरेस्ट विजेता मनीषा पायल द्वारा सरकार पर सम्मान न दिए जाने के आरोप लगाए जाने का मामला गर्माने लगा है। सामाजिक संगठनों के बाद मनीषा के पैतृक गांव बनावाली के ग्रामीण भी एकजुट हो गए हैं। सोमवार को काफी संख्या में ग्रामीण मनीषा को साथ लेकर लघु सचिवालय पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने पड़ाव डालते हुए प्रशासन व सरकार से मनीषा की मांग को पूरा करने पर जोर दिया।<br />